रायपुर : कोरोना संक्रमण ने चीन के वुहान शहर में तबाही मचाने के बाद दुनिया भर के देशों को अपनी चपेट में ले लिया था. कोरोना वायरस से हुए तबाही को लोग अब भी नहीं भूले हैं जिन्होंने करोड़ों लोगों की जान ले ली. इस वायरस को दुनियाभर में फैलाने के लिए जिम्मेदार चीन ने एक बार फिर दुनिया के लोगों को दहशत में कर दिया है.

ठंड का मौसम शुरू हो चुका है और इस मौसम में सर्दी खांसी. बुखार एवं मौसमी बीमारी का प्रकोप रहता है. ऐसे में चीन से एक नए एवं रहस्यमय बीमारी दुनिया भर में फैल रहा है. इस बीमारी से पीड़ित होने से फेफड़ों में जलन, तेज बुखार और जुकाम जैसे लक्षण दिख रहे हैं. सांस की बीमारी से बच्चे प्रभावित हो रहते हैं यह बामारी बच्चों के लिए काफी खतरनाक हो सकता है.
