
उत्तरकाशी : निर्माणधीन सिलक्यारा टनल हादसे का आज 12वां दिन है. रेस्क्यू ऑपरेशन भी अब जल्द ही पूरा होने वाला है. अब बस कुछ ही घंटों के बाद 12 दिनों से टनल के अंदर फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकाल लिया जायेगा. टनल के बाहर सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई है. 41 एम्बुलेंस टनल के बाहर खड़ी हुई है. डॉक्टरों की भी टीम यहाँ मौजूद हैं
प्रदेश के मुखिया यानी मुख्यमंत्री धामी कल रात ही उत्तरकाशी पहुंच गए थे. उन्होंने रात में सिलक्यारा टनल में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लिया था. 41 मजदूरों के टनल से बाहर आने के साक्षी खुद मुख्यमंत्री धामी बनेंगे. सुरंग के अंदर फंसे मजदूरों में से किसी को स्वास्थ्य कारणों से अगर एयरलिफ्ट करने की जरूरत होगी तो इसके लिए चिनूक हेलीकॉप्टर भी तैनात किया गया है.
केंद्र से 7 सदस्यीय विशेषज्ञों की टीम भी सिलक्यारा पहुंच चुकी है. इसमें कई टेक्निकल एक्सपर्ट शामिल हैं. इस टीम के साथ केंद्रीय मंत्री वीके सिंह भी उत्तरकाशी पहुंचे हैं. सिलक्यारा की टनल में अभी सिर्फ 6 मीटर ड्रिलिंग बची है. उम्मीद है कि आज सभी मजदूरों का रेस्क्यू कर लिया जाएगा. अभी मजदूरों को रेस्क्यू करने में पांच से 6 घंटे लग सकते हैं. रेस्क्यू टीम मजदूरों से कुछ ही मीटर की दूरी पर है.