बिलासपुर : बिलासपुर जिले के तोरवा थाना क्षेत्र के हेमूनगर में कारोबारी के बेटे ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. आत्मघाती कदम उठाने से पहले युवक अपनी प्रेमिका से वीडियो कॉल में बात कर रहा था. कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या करने की आशंका जताई जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है और जांच में जुट गई है.

तोरवा क्षेत्र के हेमूनगर में रहने वाले महेश रोहरा कारोबारी हैं. उनका बेटा गुलशन रोहरा (24) कुछ काम नहीं करता था. बुधवार की शाम उसने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. स्वजन उसके कमरे की ओर गए तो घटना की जानकारी हुई. महेश ने इसकी जानकारी पुलिस को दी.
तोरवा थाना प्रभारी कमला पुसाम ने बताया कि प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि युवक ने मोहल्ले में कई लोगों से कर्ज ले रखा था. इसके अलावा वह जुआ भी खेलता था. बुधवार की शाम वह किसी युवती से मोबाइल पर वीडियो काल में बात कर रहा था. इसके कुछ ही देर बाद उसने फांसी लगा ली. पुलिस इसकी तस्दीक कर रही है.
