दुर्ग : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में मतदान 17 सितंबर को शांतिपूर्ण संपन्न हो गया है. प्रदेशभर में सभी वर्ग के मतदाताओं ने मतदान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेकर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद कर लिया है. अब 3 दिसंबर को मतगणना होगी और इसी दिन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हो जाएगा. 3 दिसंबर को हेने वाले मतगणना के लिए चुनाव आयोग के निर्देश तैयारियां जोरशोर से की जा रही है. इसके लिए बड़ी संख्या में अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी जिन्हें आज से प्रशिक्षण दिया जाएगा.
मुख्य निर्वाचन आयोग द्वारा मतगणना प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु रिसोर्स पर्सन पुलक भट्टाचार्य एन.एल.एम.टी., गीता दीवान एन.एल.एम.टी. एवं विनोद अगलावे एस.एल.एम.टी. नियुक्त किए गए है. संभाग स्तरीय प्रशिक्षण कार्य के लिए अश्वनी देवांगन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत दुर्ग को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है तथा उनकी सहायता हेतु अभय जायसवाल जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त कर संपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम के सुचारू संपादन हेतु दायित्व सौंपा गया है.
प्रशिक्षण के संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निग ऑफिसर (समस्त), मतगणना सहायक रिटर्निग ऑफिसर 05, प्रत्येक विधानसभा हेतु 02 मास्टर ट्रेनर एवं जिले के टेबुलेशन प्रभारी अधिकारी 01, पोस्टल बैलट नोडल अधिकारी 01, ईवीएम नोडल अधिकारी 01, सुरक्षा नोडल अधिकारी 01 एवं प्रोग्रामर 01 सहित दुर्ग, बालोद एवं बेमेतरा के कुल 140 प्रशिक्षणार्थियों हेतु मतगणना प्रशिक्षण कार्यक्रम दुर्ग के बीआईटी ऑडिटोरियम में आज प्रात: 10 बजे से आयोजित किया गया है.