भारत के एक दिवसीय किक्रेट के विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार के कारण टीवी फोड़ने की घटनाएं तो आम हैं, लेकिन ओडिशा और पश्चिम बंगाल से ऐसे मामले सामने आए हैं, जो आपको हैरान में डाल देंगी. दरअसल, यहां दो लोग भारत की हार से इतना दुखी हो गए कि वे इस गम को सह ही नहीं पाए और फांसी लगाकर अपनी जान ही दे दी.

जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल के बांकुरा जिले का रहने वाले राहुल लोहार (23) के बहनोई उत्तम सूर ने बताया कि राहुल भारत की हार से काफी दुखी था. इस वजह से रात करीब 11 बजे उसने अपने कमरे में ही फांसी लगा ली. वहीं, ओडिशा के जाजापुर का रहने वाले रंजन दास (23) ने भी हार से आहत होकर आत्महत्या कर ली. दास के चाचा ने बताया कि मृतक इमोशनल डिसऑर्डर सिंड्रोम की बीमारी से पीड़ित था. रविवार रात जब भारत हार गई तो दास को सदमा लग गया और उसने अपने घर की छत पर फांसी लगा ली. चाचा का कहना है कि दास के सिंड्रोम का इलाज चल रहा था.
