नाम की घोषणा करने में बीजेपी आगे, कांग्रेस अभी भी पीछे
36 लोगों ने लिया है नामांकन पत्र
भानुप्रतापपुर उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है. बीजेपी के ब्रम्हानंद नेताम भानुप्रतापपुर से साल 2008 में विधायक रह चुके हैं. मनोज मंडावी को वे एक बार हरा चुके हैं. बीजेपी से प्रत्याशी के रूप में इनका नाम चर्चा में है. आदिवासी संगठनों में इनकी अच्छी पैठ मानी जाती है. इस बार भाजपा आदिवासी आरक्षण के मुद्दे को लेकर चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी है. उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम की घोषणा कर दी है. प्रत्याशी के नाम की घोषणा करने में कांग्रेस अभी पीछे है.
बताया जा रहा है कि चुनाव की तारीख की घोषणा के साथ भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल और प्रदेश महामंत्री संगठन पवन साय ने प्रदेश प्रभारियों व नेताओं की बैठक कर प्रत्याशी के नाम तय कर लिये थे. संगठन ने भानुप्रतापपुर सीट से पूर्व विधायक ब्रह्मानंद नेताम को चुनाव लड़ाने की सहमति बनी थी. पार्टी की अनुशंसा के बाद आज पूर्व विधायक ब्रह्मानंद नेताम को उम्मीदवार बनाए गए हैं.
भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए 14 नवंबर तक 36 लोग नामांकन खरीद चुके थे. 14 नवंबर को पूर्व विधायक स्व. मनोज मंडावी की पत्नी सावित्री मंडावी ने नामांकन पत्र खरीदा है. इससे पहले दिन एक, दूसरे दिन एक व्यक्ति ने नामांकन खरीदा था. इस तरह से अभी तक नामांकन खरीदी करने वाले उम्मीदवारों की संख्या 36 है. इसमें से चार विभिन्न पार्टी के और 32 निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में फार्म खरीदा है. निर्वाचन आयोग की अधिसूचना के अनुसार नामांकन जमा करने की अंतिम तारीख 17 नवंबर है. 18 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी.
इधर कांग्रेस से जुड़े लोगों का कहना है कि सावित्री मंडावी को कांग्रेस से उम्मीदवार बनाया जा सकता है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की गई है और आज शाम तक प्रत्याशी की घोषणा करने की उम्मीद की जा रही है. पार्टी सूत्रों का कहना है कि प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम एवं अन्य नेताओं ने नामांकन दाखिल करने के लिए रूप रेखा भी तय कर लिया है. उम्मीदवार की घोषणा के साथ चुनावी रैली भी निकाली जाएंगी.