राजीव भवन का किया भूमि पूजन
भिलाई- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सुपेला राधिका नगर में राजीव भवन का भूमि पूजन किया. इसके बाद मुख्यमंत्री खुर्सीपार स्टेडियम पहुंचे और वहा छत्तीसगढ़ ओलिंपिक के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान छत्तीसगढ़ में बीजेपी के 15 साल के कार्यकाल पर सीएम जमकर बरसे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि, गांधी और नेहरू ने देश की आजादी के लिए जो योगदान दिया, जो त्याग किया इसको याद करने की जगह उनके बारे में गलत बयानबाजी कर रही है. आज के युवा को नेहरू के बारे में पढ़ना चाहिए. गांधी के बारे में पढ़ना चाहिए. उन्हें जानना चाहिए 14 नंवबर को बाल दिवस के मौके पर नेहरू को पूरा देश याद करता है. नेहरू का भिलाई से सबसे गहरा नाता रहा. उन्हीं की पहल से भिलाई में भिलाई स्टील प्लांट की स्थापना की गई. भिलाई को मिनी इंडिया बनाने में उनका सबसे बड़ा सहयोग रहा है.
भिलाई जिला कांग्रेस कमेटी से जुड़े कांग्रेस के नेताओं की पुरानी मांग आखिरकार पूरी हो गई. सीएम बघेल ने कांग्रेस कमेटी के कार्यालय और भवन के निर्माण का भूमिपूजन किया. भिलाई में राजीव भवन का निर्माण 10 हजार वर्ग फुट में होगा. राजीव भवन के भूमिपूजन के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ उनके मंत्रिमंडल के सदस्य भी विशेष रूप से उपस्थित थे. इस मौके पर भिलाई कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर और उनकी टीम के सदस्यों ने मुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत कर उनके प्रति अपना आभार जताया.
धर्म परिवर्तन सबसे अधिक भाजपा शासन काल में हुए
RSS प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर मुख्यमंत्री ने तीखा तंज कसा. उन्होंने कहा कि धर्म परिवर्तन पर मोहन भागवत न बोलें. सबसे अधिक चर्च डॉ. रमन सिंह के 15 सालों में बने. चर्च, गुरुद्वारा या अन्य धार्मिक स्थल तभी अधिक बनते हैं, जब उनको मानने वाले लोग अधिक हों. मुख्यमंत्री ने कहा यदि भाजपा के पास इसका आंकड़ा नहीं है तो मुझसे ले लें. मैं उन्हें इसका रिकार्ड दे दूंगा कि जितने चर्च पिछले 15 साल में बने उतने कभी नहीं बने हैं.