कबीरधाम- छत्तीसगढ़ के कबीरधाम क्षेत्र में एक बार फिर हाथियों का उत्पात देखा जा रहा है. बीती रात दल से अलग हुए एक हाथी ने आगरपानी गांव में जमकर उत्पात मचाया. जिससे ग्रामीणों को काफी नुकसान पहुंचा. वन विभाग के अनुसार 7 से 8 हाथियों का झुंड कान्हा नेशनल पार्क और अचानक मार्ग टाइगर रिजर्व एरिया की ओर से कबीरधाम में घुसा. आगरपानी गांव वाले इस बात से नाराज हैं कि हाथियों का झुंड अक्सर गांव में आकर तबाही मचाता है. सूचना के बाद भी वन विभाग की टीम हाथियों को रोकने और उनको भगाने में पूरी तरह से नाकाम रहता है.

घटना के बारे में ग्रामीणों का कहना है कि वो अपने अपने घरों में सो रहे थे तभी उनको अपने घर की दीवार हिलती दिखी. जब तक वो कुछ समझ पाते तब तक हाथियों ने घरों की दीवारों को तोड़ दिया और घर के कोने में रखा अनाज खा गए. घबराए गांव वाले डरकर जंगल की ओर भाग गए. आगरपानी गांव वालों ने हाथियों के आने की सूचना भी वन विभाग की टीम को दी.
