
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के आखिरी लीग मैच में आज भारत बनाम नीदरलैंड्स से है. 45वें और आखिरी लीग मैच में आज बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में टकराएंगी. भारत सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी. मौजूदा विश्व कप में अजेय चल रही भारतीय टीम की नजरें लगातार 9वीं जीत पर है. यह मुकाबला बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आज दोपहर 2:00 बजे से खेला जाएगा. टॉस आधे घंटे पहले होगा. रोहित एंड कंपनी में इस विश्व कप में अभी तक लगातार 8 मैच जीत चुकी है. टीम इंडिया पहले ही सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है जहां उसका सामना न्यूजीलैंड से होगा. इस मैच में क्या भारतीय टीम मैनेजमेंट अपने सीनियर खिलाड़ियों को अराम देगा? ये देखना दिलचस्प होगा. दिवाली के मौके पर टीम इंडिया देशवासियों को जीत का तोहफा देना चाहेगी.