विधायक देवेंद्र के साथ जुड़कर हजारों लोग हुए यात्रा में शामिल
भिलाई- जिस तरह से राहुल गांधी पूरे भारत देश में भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं उसी प्रकार भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव के नेतृत्व सोमवार को खुर्सीपार क्षेत्र में भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की गई. इस यात्रा की शुरुआत में कांग्रेस के पदाधिकारी ही उपस्थित थे लेकिन जैसे-जैसे विधायक आगे बढ़ते गए उनके साथ हजारों लोगों का काफिला जुड़ता गया और सभी एकजुट होकर एकता समरसता सद्भावना के साथ भारत जोड़ों यात्रा में शामिल होते गए.
भारत भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत शिवालय से की गई. खुर्सीपार वार्ड 38 स्थित बाबा भोलेनाथ की मंदिर में सब पहुंचे जहां विधायक देवेंद्र यादव, भिलाई जिला कांग्रेस अध्यक्ष चंद्राकर, मेयर नीरज पाल, विधायक प्रतिनिधि व लोककर्म प्रभारी एकांश बंछोर, ब्लॉक कांग्रेस तुलसी पटेल सहित सैकड़ों पदाधिकारी उपस्थित हुए. सबसे पहले मंदिर में बाबा भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की गई हाथ जोड़कर बाबा भोलेनाथ को प्रणाम किया और महादेव के जयकारे के साथ यात्रा का शुभारंभ किया गया. वार्ड 38 से होते हुए भारत जोड़ो यात्रा वार्ड 42 वार्ड 50 पहुंचे श्री राम चौक से अशरफी चौक होते हुए केनाल रोड पहुंचे. फिर केनाल रोड से वापस दुर्गा मंच के पास पहुंचे जहां पर यात्रा का समापन किया गया. इस यात्रा के खुर्सीपार क्षेत्र के भ्रमण करते हुए जब गुरुद्वारा पहुंचे तब सभी विधायक देवेंद्र यादव सहित अन्य पदाधिकारियों ने गुरुद्वारा में मत्था टेका और प्रणाम करने के बाद आगे की यात्रा शुरू की गई.
जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत
भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव के नेतृत्व में निकाली गई भारत जोड़ो यात्रा में हजारों लोग शामिल हुए यात्रा की शुरुआत से लेकर अंत तक जगह-जगह चौक चौराहों में लोगों ने यात्रा का अभिनंदन किया स्वागत किया. यात्रा में शामिल सभी लोगों के ऊपर पुष्प वर्षा की गई. उनके रास्तों में फूल चढ़ाए गए. बाबा भोलेनाथ के जयकारे के साथ ही भारत की एकता समरसता को मजबूत बनाने भरपूर समर्थन दिया और खुद भी यात्रा में शामिल हुए. यात्रा के दौरान डी कामराजू विधायक प्रतिनिधि, ब्लॉक अध्यक्ष तुलसी पटेल, एमआईसी सदस्य रीता गेरा, मीरा बंजारे, वार्ड पार्षद सुभम झा, जोन अध्यक्ष इरफान बब्बू, शंकर राव, बादल डे, गोलू प्रजापति,अर्जुन शर्मा विधानसभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस, संगम यादव विधानसभा अध्यक्ष एनएसयूआई, समस्त कांग्रेसी उपस्थित थे.
वरिष्ठ कांग्रेसियों ने बताया क्यों जरूरत पड़ी ‘भारत जोड़ो यात्रा’
भारत जोड़ो यात्रा के बाद मंच में कोटेश्वर राव,पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष, नागेंद्र तिवारी भूतपूर्व ब्लॉक अध्यक्ष, राधा रमण चौबे, विश्वनाथ चौधरी, रामबदन और अन्य सीनियर कांग्रेसियों ने बताया कि महगाई अपने चरम पर है, बेरोजगारी बढ़ रही है, धार्मिक वैनमस्ता फैली हुई है, इसलिए अनेकता में एकता रखने के लिए यात्रा आवश्यक है.
देवेंद्र यादव ने कहा कि नफरत की दीवार को तोड़कर पूरे भारत वासियों को जोड़ने, आपसी प्रेम भाईचारे का संदेश लिए हमारे नेता राहुल गांधी जी भारत जोड़ा यात्रा कर रहे हैं. एक तपस्वी की तरह वे इस यात्रा में तपस्या के रूप में जी रहे हैं और ऐसे द़ृढ़ संकल्पित भारत के आम लोगों की आवाज राहुल गांधी के साथ पैदल चलकर अपने अंदर असीम ऊर्जा महसूस कर रहे है. आगे उन्होंने कहा कि देश और हमारे भिलाई में भी भाजपा हमारे बीच नफरत की दीवार खड़ी कर रही है. हमारी एकता और अखंडता व लोकतंत्र को दरकिनार करके देश का विभाजन करने में जुटी हुई है. हम सब के बीच प्रेम, भाईचारा बना रहे इसी उद्देश्य से भारत जोड़ो यात्रा खुर्सीपार में किया गया.