खैरागढ़ : प्रियंका की सभा के दौरान सीएम बघेल ने किसानों के लिए बड़ी जानकारी दी. सीएम बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 1 नवंबर से धान खरीदी होगी तब किसानों के कर्जा का पैसा कटेगा. वहीं, सरकार बनते ही कर्जा का पैसा भी सभी किसानों के अकाउंट में पैसा वापस होगा.

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर घमासान जारी है, चुनावी प्रचार-प्रसार का जोर पकड़ लिया हैं. वहीं, आज नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन भी है. इसी बीच आज प्रियंका गांधी छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ में भी चुनावी सभा में शामिल हुई.
