रायगढ़ : रायगढ़ जिले में आज सुबह तेज रफ्तार पिकअप और बाइक की जोरदार भिड़त में दो की मौत हो गई वहीं तीन लोग घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है.

मिली जानकारी के अनुसार घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम कोगनारा के पास आज सुबह पिकअप और बाइक जोरदार भिंड़त हो गई. इस दुर्घटना के बाद पिकअप खेत में पलट गई. बाइक में चार लोग सवार थे, वहीं पिकअप में चालक अकेला था.
सडक़ दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्रारंभिक उपचार के दौरान बाइक चालक युवक सुखसागर पिता रामलाल सिदार (29) की मौत हो गई, वहीं कुछ देर बाद बाइक सवार महिला लक्ष्मी सिदार पति ब्रजमोहन सिदार (35) की भी मौत हो जाने की जानकारी मिली है. इस दुर्घटना में महिला के दोनों बच्चों के अलावा पिकअप चालक को भी चोंटे आई है, जिनका उपचार जारी है. बाइक सवार सभी कोटरीमाल के पास गांव कठरापाली के रहने वाले बताये जा रहे हैं. बहरहाल, इस मामले में घरघोड़ा पुलिस पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
