भाजपाई चरम भ्रष्टाचार और जनता से अन्याय का सबूत है धीरी- गिरीश देवांगन
राजनांदगांव- राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी गिरीश देवांगन ग्रामीण क्षेत्र में अपने पक्ष में जन समर्थन के लिए ग्राम सोमनी, ईरा, सांकरा, धीरी में जनसंपर्क करते हुए 15 वर्षीय अदूरदर्शी नेतृत्व के दंश की पीड़ा को सुनने के बाद कहा कि डॉ रमन सिंह के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार की चरम किस हद तक थी वह धीरी एनिकट के निर्माण से पता चलता है. आम जनता को पेयजल उपलब्ध कराने की 24 करोड़ से अधिक की राशि की योजना 42 करोड़ तक पहुंचाने के बाद भी 24 गांव की जनता को पेयजल के लिए तरसाने का काम किया, जिस मुख्यमंत्री के क्षेत्र में पेयजल योजना पर इस प्रकार की भ्रष्टाचार हो और निम्न स्तर के एनिकट निर्माण के बाद उसका बह जाना पर कोई कार्यवाही ना करा कर आम जनता के साथ जो अन्याय किया है जिसके कारण उनके उनके खुद के विधानसभा क्षेत्र के 24 गांव के लोग आज भी प्यासे हैं जिन्हें दो वक्त की पानी भी नसीब नहीं हो पा रहा है छत्तीसगढ़ में डॉ रमन सिंह के राज में इस कदर भ्रष्टाचार चरम पर थी कि मुख्यमंत्री के खुद के विधानसभा क्षेत्र में भी भ्रष्टाचार की गाथा वह भी पेयजल जैसे मामले में शर्मनाक और घिनौना कृत्य है, जिस क्षेत्र में इंटक वेल और एनिकट बनाना था उसकी भौगोलिक स्थिति को भी ना देखकर ऐसी जगह में दोनो निर्माण किया गया कि उसका कोई औचित्य नहीं रह गया जिसके कारण इस विधानसभा की जनता पानी के लिए त्राहि त्राहि कर रही है. 15 वर्षीय मुख्यमंत्री स्वयं की विधानसभा क्षेत्र में सुविधा देने में नाकाम रहे वैसे नेतृत्व पर जनता भरोसा नहीं कर रही है, क्योंकि भ्रष्टाचार की इंतहा ही रही की पेयजल के मामले में मुख्यमंत्री के क्षेत्र में जहां शहर में अमृत मिशन योजना में बंदर बांट हुआ वही धीरी एनिकट से ग्रामीण क्षेत्र में पानी के लिए आम जनता तरस रही है. शुक्रवार 27 अक्टूबर को वार्ड 31 जनता कालोनी सांई मंदिर में पूजा अर्चना कर जनसंपर्क यात्रा का शुभारंभ करेंगे जो वार्ड का भ्रमण करते हुए वार्ड 32 लखोली राजीव नगर होते हुए वार्ड 33 लखोली वार्ड का भ्रमण करते हुए वार्ड 35 लखोली होते हुए वार्ड 36 दुर्गा चौक लखोली में जनसंपर्क किया.
कांग्रेस मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार सघन जनसंपर्क अभियान के तहत लखोलीवासियों को प्रदेश सरकार की जनहितकारी योजनाओं और क्षेत्र के चहूंमुखी विकास को लेकर कांग्रेस के पक्ष में जनसमर्थन मांगा. इस दौरान प्रमुख रूप से शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा, महापौर हेमा देशमुख, मोती साहू, मेहुल मारू, दिनेश शर्मा, सुदेश देशमुख, श्रीकिशन खंडेलवाल, अब्दुल कलाम, अशोक पंजवानी, नरेश डाकलिया, विवेक वासनिक, सविता ठाकुर, झम्मन देवांगन, गुरभेज माखिजा, अमित खंडेलवाल, सुनिता सिन्हा, चेतन भानुशाली, नरेश साहू, अतुल शर्मा, मानव देशमुख, पार्षद मनीष साहू, दुलारी साहू, गणेश पवार, महेश साहू, प्रभात गुप्ता, सैय्सद अफजल अली, अमित जंघेल, मुस्तफा जोया, आरबी मिश्रा, सुरेन्द्र देवांगन, दीनू साहू, हर्ष साहू, मनीष अग्रवाल, कय्यूम खान, पवन साहू, पोषण साहू, गोपी रजक, जितेन्द्र बाजपेयी, राजा साहू, सत्यम महोबिया, देवेन्द्र साहू, लोकेश यादव, हर्ष यादव, राजू, संकुल चौहान, रामनाथ निर्मलकर, गोपी रजक, संदीप सोनी, नसीम खान, कुंजलाल साहू, सीताराम सेन सहित शहर कांग्रेस पदाधिकारी, ब्लॉक कांग्रेस पदाधिकारी, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस सहित सभी विंगों के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं समस्त कांग्रेसजन उपस्थित रहे.
आज इन क्षेत्रों में जनसंपर्क
वार्ड नं. 16 प्यारेलाल हनुमान मंदिर से पूजा अर्चना कर कांग्रेस प्रत्याशी गिरीश देवांगन प्रचार प्रसार की शुरूआत करेंगे जो वार्ड 17 तुलसीपुर का भ्रमण करते हुए बख्तावरचाल होते हुए वार्ड 18 ममतानगर के वार्डवासियों से संपर्क करते हुए वार्ड 19 वर्धमान नगर में जनसंपर्क कर आज की यात्रा का समापन करेंगे. इसी तरह ग्रामीण क्षेत्र में भोड़िया, धामनसरा, उसरीबोड, मलपुरी, मुड़पार में जनसंपर्क करेंगे.