राजनांदगांव- खुज्जी विधानसभा भाजपा विधायक प्रत्याशी गीता घासी साहू ने बांधाबाजार स्थित मां मनसा देवी मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना किया और आशीर्वाद लिया. तत्पश्चात अंबागढ़ चौकी मंडल के ग्राम केकतीटोला, भर्री टोला आदि ग्रामो में विराजमान मां दुर्गा की पूजा अर्चना किया और क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि, ऐश्वर्य एवं खुशहाली की कामना किया.
ग्राम केकती टोला के ग्रामीणों ने भाजपा प्रत्याशी गीता घासी साहू को जोरदार स्वागत सम्मान और भरपूर समर्थन देकर विजय बनाने का आश्वस्त किया. ग्राम भर्रीटोला मे जस गीत का सुनी और बड़े बुजुर्गो महिलाओं से चरण छूकर आशीर्वाद मांगा. जनसंपर्क करते हुए विजय बनाने का अपील किया.
इस दौरान कमलेश सारस्वत, गुलाब गोस्वामी, भारत भूषण ठाकुर, तीजन मानिकपुरी, गौरव शर्मा ,आशीष द्विवेदी ,शंकर तिवारी, विमल यादव आदि शामिल रहे.