
अंबिकापुर : छत्तीसगढ़ में राइस मिलर्स के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी को लेकर मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि, भाजपा डर पैदा करने की कोशिश कर रही है. ताकि कोई कांग्रेस का समर्थन ना करे, हमारा कोई साथ ना दे.
ईडी की दबिश को लेकर मंत्री अमरजीत ने कहा कि, डराने से कोई सफल नही होता है. किसी को टारगेट करके मजबूत राष्ट्र का निर्माण नहीं किया जा सकता, इस प्रकार बदले की कार्यवाही नही होनी चाहिए. मैं जैसा सामने हूं, वैसा अंदर से हूं…मेरे साथ कुछ नहीं कर सकते.
ईडी लगातार नेताओं और व्यापारियों के ठिकानों पर दबिश दे रही है. इसी बीच छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और व्यवसायी गोपाल मोदी के घर पर ईडी ने छापा मारा है. कोरबा, दुर्ग और तिल्दा में ED की छापेमार जारी है. जानकारी के मुताबिक, भाजपा नेता गोपाल मोदी और उनके बड़े भाई दिनेश मोदी के घर पर ईडी ने छापा मारा है.