राजनांदगांव– भारतीय जनता पार्टी मंडल कुमर्दा खुज्जी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक प्रत्याशी गीता घासी साहू ने कुमर्दा मंडल के विभिन्न शक्तिकेंद्र धनगाँव, साल्हे के दौरा एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात किया. जिसमें गोटाटोला, भेजराटोला, मानिकपुर, धनगांव, बंशीबंजारी, पांगरी खुर्द, पांगरी कला, पथर्री, सलहाई टोला, साल्हे, बननवागांव, मनहोरा मे जनसम्पर्क किया. जनसंपर्क का शुरुआत ग्राम गोटाटोला के मां शीतला मंदिर प्रांगण में पूजा अर्चना कर किया और माता से आशीर्वाद लिए.भाजपा प्रत्याशी गीता घासी साहू का ग्राम पहुंचते ही ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत सम्मान किया.
भाजपा प्रत्याशी गीता घासी साहू मंडल पदाधिकारी के साथ मतदाताओं से सघन जनसंपर्क करते हुए कहा कि घोटले बाज भूपेश सरकार को उखाड़ फेकना है. कांग्रेसियों ने जनता के साथ भेदभाव किया. किसानो को ठगा. गीता साहू ने आगे कहा कि सरकार बनते ही हमारा पहला लक्ष्य गरीबो का आवास बनाना है.जनता के साथ कोई भेदभाव नहीं होगा. उन्होंने कमल छाप पर बटन दबाकर विजय बनाने के लिए अपील किए. जनसंपर्क के दौरान कुमरदा मंडल अध्यक्ष बोधन साहू ,पूर्व मंडल अध्यक्ष गोपाल साहू, एकांत चंद्राकर जनपद उपाध्यक्ष, हृदय राम देवांगन मंडल महामंत्री, भारती देवांगन अध्यक्ष महिला मोर्चा, लूनकरण भूआर्य,कोमल सिन्हा,गनसु कोलियारे, करमू देवांगन ,सावित्री देवांगन ,महाबती नेताम, रजवंतीन यादव, अहीर बाई सहित बड़ी संख्या में मंडल पदाधिकारी एवं ग्रामीणजन शामिल हुए.