
रायपुर : डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दामों के कारण महंगाई की मार झेल रहे छत्तीसगढ़ की जनता को पेट्रोल की कीमतों में गिरावट दर्ज होने के बाद महंगाई से कुछ हद तक राहत मिली है. देश में हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी किए जाते हैं . शुक्रवार, 20 अक्टूबर को जारी पेट्रोल और डीजल के ताजा दामों के मुताबिक मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में आज फ्यूल के रेट्स में बदलाव देखें गए हैं.
शुक्रवार को मध्य प्रदेश में पेट्रोल और डीजल की कीमत में 8-8 पैसे की कमी दर्ज की गई है. आज मध्य प्रदेश में पेट्रोल का रेट 109.62 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.81 रुपये प्रति लीटर है. अगर बीते दिन की बात करें तो एमपी में पेट्रोल 109.70 रुपये और डीजल 94.89 रुपये प्रति लीटर बिक रहा था.
वहीं छत्तीसगढ़ में आज पेट्रोल के दाम में 50 पैसे की कमी और डीजल के दाम में 49 पैसे की कमी आई है. छत्तीसगढ़ में आज पेट्रोल की कीमत 103.08 रुपये प्रति लीटर और डीजल का दाम 96.06 रुपये है. बीते दिन छत्तीसगढ़ में पेट्रोल का दाम 103.58 रुपये और डीजल 96.55 रुपये प्रति लीटर था.