रायपुर दक्षिण से बृजमोहन और महतं आमने-सामने, बृजमोहन ने कांग्रेस पर लगाया बड़ा आरोप
रायपुर- छत्तीसगढ़ में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने वाले है. ऐसे में राज्य के सियासी तापमान बढ़ा हुआ है. सभी राजनीतिक पार्टियों अपने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रहे हैं. इसी बीच कल यानी 18 अक्टूबर को कांग्रेस ने अपने 53 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है. जिसमें कई नए चेहरों को उम्मीदवार बनाया गया है. जहां एक ओर रायपुर ग्रामीण से सत्यानाराण शर्मा के बेटे पंकज शर्मा को कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है. वहीं रायपुर पश्चिम से विकास उपाध्याय को एक बार फिर चुनावी मैदान में उतारा है. लेकिन बात करें रायपुर दक्षिण की तो कांग्रेस ने गौ सेवा के अध्यक्ष महतं राम सुंदर दास को बृजमोहन अग्रवाल के खिलाफ उतारा है.
जिसके बाद बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि मैं महंत रामसुंदर दस का बहुत सम्मान करता हूं. कांग्रेस ने उन्हें प्रत्याशी बनाया है उसका भी स्वागत करता हूं. उन्होंने आगे कहा कि वो जांजगीर चांपा से तैयारी करते रहें और उन्हें दक्षिण से टिकट दे दिया गया है ये उनके साथ धोखा और अन्याय है. बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस पर भी बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस धर्म से जुड़े लोगों का ऐसा ही अपमान करती है.