पॉपुलर टीवी एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि 46 साल के सिद्धांत को जिम में वर्कआउट करते हुए हार्टअटैक आया था. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर्स की टीम ने करीब 45 मिनट तक इलाज किया, लेकिन उन्हें बचा नहीं पाए.
सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का जन्म 15 दिसंबर 1975 को मुबंई में हुआ था. उन्होंने बतौर मॉडल अपने करियर की शुरुआत की थी. सिद्धांत ने सीरियल कुसुम से अपना टीवी डेब्यू किया था. इसके अलावा उन्होंने कसौटी जिंदगी की, कृष्णा अर्जुन, क्या दिल में है जैसे कई पॉपुलर टीवी शोज में काम किया. सिद्धांत को आनंद सूर्यवंशी के नाम से भी जाना जाता है.
सिद्धांत टीवी शोज कुसुम, कसौटी जिंदगी की, कृष्णा-अर्जुन, जमीन से आसमान तक, क्या दिल में है, गृहस्थी जैसे कई टीवी शोज का हिस्सा रहे हैं. आखिरी बार इन्हें जिद्दी दिल माने ना शो में देखा गया था. सिद्धांत फिटनेस फ्रीक थे, जो सोशल मीडिया पर अक्सर अपने वर्कआउट वीडियो शेयर कर फैंस को मोटिवेट करते थे.
सिद्धांत ने 2017 में मॉडल और फैशन कोरियोग्राफर अलीसिया राउत से शादी की थी, उनके दो बच्चे भी हैं. ये उनकी दूसरी शादी थी. इससे पहले उन्होंने ईरा सूर्यवंशी से 2000 में शादी की थी, लेकिन 2015 में उन्होंने तलाक ले लिया था.
सिद्धांत ने की थी दो शादियां
सिद्धांत की पर्सनल लाइफ काफी कॉन्ट्रोवर्शियल रही है. पहले उन्होंने इरा नाम की लड़की से शादी की थी, लेकिन साल 2015 में उनका तलाक हो गया. इसके दो साल बाद उन्होंने अलीसिया राउत से दूसरी शादी की. पहली शादी से सिद्धांत की एक बेटी थी. दूसरी शादी के बाद उन्हें एक बेटा हुआ. अब सिद्धांत अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गए हैं.
इस तरह का तीसरा मामला
जिम में वर्कआउट करते हुए 21 सितंबर को कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का भी निधन हुआ था. ट्रेडमिल पर दौड़ते हुए राजू श्रीवास्तव को हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. 42 दिनों तक चले इलाज के बाद राजू श्रीवास्तव ने दम तोड़ दिया था.
पॉपुलर टीवी शो भाबी जी घर पर हैं के मलखान सिंह यानी दीपेश भान मुंबई में क्रिकेट खेलते हुए गिर पड़े थे. तब उनकी नाक से खून बह रहा था. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मौत से एक रात पहले तक उन्होंने अपने शो की शूटिंग की थी.