बिलासपुर – आज बिलासपुर में बीजेपी महतारी हुंकार रैली के लिए शक्ति प्रदर्शन कर रही है. महतारी हुंकार रैली में शामिल होने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बिलासपुर पहुंची हैं. जहां छत्तीसगढ़ भवन में पार्टी नेताओं से मुलाकात के बाद गांधी चौक से स्मृति ईरानी महतारी हुंकार रैली में शामिल हुई. 3 किमी लंबे रोड शो में जगह-जगह उनका जोरदार स्वागत किया जा रहा है. भाजपा महतारी हुंकार रैली के बहाने 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव का शंखनाद कर दिया है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी यहां संगठन के नेताओं और पदाधिकारियों से मुलाकात की है. जहां प्रदेश के राजनीतिक हालातों पर चर्चा हुई.
जगमल चौक के पटेल ग्राउंड से शुरू हुई महतारी हुंकार रैली गांधी चौक, गोल बाजार, सदर बाजार होते हुए नेहरू चौक पहुंचेगी. केंद्रीय मंत्री के साथ भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह, केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह समेत प्रदेश के सभी बड़े नेता भी रैली में शामिल हैं. जगमल चौक से सदर बाजार चौक तक लोगों की लंबी कतारें लगी हैं. पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि, प्रदेश की जनता सरकार के खिलाफ है, इसीलिए हुंकार रैली में 50 हजार से अधिक की संख्या में महिलाएं पहुंची हैं. राज्य सरकार के खिलाफ जबरदस्त जन आक्रोश है. महिलाओं पर अत्याचार का आतंक बढ़ा हुआ है.