राजनांदगांव विधानसभा के प्रत्याशी गिरीश देवांगन ने आम सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राजनांदगांव मेरा पुराना नाता है यह मेरा मामा गांव है. डा.रमन सिंह 15 वर्ष से राजनांदगंाव का नेतृत्व करते रहे हैं उसके बाद भी अधूरे और बेतरतीब विकास के कारण आज भी जनता यातना झेल रही है. फ्लाई ओवर निर्माण शहर को दो भागों में बांटने का काम किया, भदौरिया चौक से अग्रवाल चौक तक सड़क चौड़ीकरण कर के लोगों को बेघर कर मुआवजा भी नहीं दिया गया. स्तरहीन एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम जिसका फेस टू का अता-पता नहीं है, बिना पार्किंग का स्टेडियम बनाकर खेल गतिविधियों को बाधित करने का काम डा.रमन सिंह ने किया है.
आधे-अधूरे मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण अपने चुनावी लाभ के लिए कर जनता को स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित किया है जिसकी पीडा आज भी शहर सहित जिले की जनता की चेहरे पर साफ नजर आती हैं. पेयजल के नाम पर भ्रष्टाचार करते हुए शहर की जनता को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध न हो, इसकी साजिश भी डा.रमन सिंह ने रचा है. जिसकी परिणिनीति आज शहर में देखने को मिल रही है. क्षेत्र की जनता से एक विधायक की दूरी के कारण जनता हलाकान और परेशान है. गाहे-बगाहे सैर के लिए विधानसभा प्रवास करते है तो सुरक्षा की बाधा का सामना जनता को करना पड़ता है. अपने राजनीति स्वार्थ के लिए अधूरे कार्यों का लोकार्पण को भी पूरा न करा पाना डा.रमन सिंह की निष्क्रियता को रेखांकित करता है वहीं छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार भूपेश बघेल के नेतृत्व में चौरफा विकास और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की योजनाएं धरातल पर लागू की है, जिससे आज छत्तीसगढ़ सहित राजनांदगांव की जनता लाभांवित है. राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गौधन न्याय योजना, किसान मजदूर न्याय योजना लागू कर कांग्रेस सरकार ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में भाजपा के कुशासन एवं अन्याय को नेस्तानाबूत कर न्याय की बहार छत्तीसगढ़ में लागू की है. जिससे छत्तीसगढ़ पूरे देश में अव्वल राज्य के रूप में पहचाना जाने लगा है.