
छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर से संचालित होने वाले महादेव एप का संचालक मृगांक मिश्रा पकड़ा गया. राजस्थान की प्रतापगढ़ पुलिस ने उसे मुंबई एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया. वो दुबई में बैठकर भारत में सट्टा खिला रहा था और अब तक करोड़ों रुपए का खेल कर चुका है. जो पिछले एक साल से दुबई में रह कर महादेव आनलाइन सट्टा एप में हवाला के जरीए आने वाले पैसों को हेंडल कर रहा था. उस पर 1630 फर्जी अकाउंट खुलवाकर करोड़ों की ठगी करने का आरोप है. मृगांक मध्य प्रदेश के रतलाम जिले का रहने वाला है. पुलिस ने उसके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया था.
मृगांक जैसे ही दुबई से मुंबई एयरपोर्ट पहुंचा पुलिस ने उसे धर दबोचा. प्रतापगढ़ पुलिस ने मृगांक को 21 अक्टूबर तक रिमांड पर लिया है. सट्टा एप महादेव ऑनलाइन का खुलासा होते ही पुलिस को मृगांक मिश्रा की तलाश थी. हाल ही में इस ऐप से जुड़े सट्टा कारोबार में कई नामी गिरामी लोगों के नाम आए हैं. उसमें कुछ फिल्मी हस्तियां भी हैं.
पुलिस के अनुसार फ्रीज किए गए खातों में 3.88 करोड़ से अधिक की रकम थी. इन चारों ने ही मृगांक के बारे में पुलिस को जानकारी दी थी. प्रतापगढ़ पुलिस ने रतलाम पुलिस को भी बताकर मृगांक पर नजर रखने कहा. रतलाम पुलिस के मुताबिक मृगांक के पिता अनिल मिश्र और परिजन पीवम अपार्टमेंट रतलाम में रहते हैं. और मृगांक, कांदीवली ईस्ट आक्टा केस्ट अपार्टमेंट, 703 मुंबई में रहता था.