
बिलासपुर : बिलासपुर जिले में वाहनों की चेंकिंग के दौरान पुलिस ने एक पिकअप से 3 लाख रुपये से अधिक का पटाखा जब्त किया, जिसे कुरकुरे नमकीन की बोरियों के बीच 9 बक्सों में छिपा कर रखा गया था. पचपेड़ी थाना प्रभारी विवेक कुमार पांडे ने सूचना मिलने पर मानिकचौरी मोड़ पर पिकअप क्रमांक सीजी 22 आर 7864 को रोका. यह गाड़ी बलौदाबाजार से भटचौरा के रास्ते मल्हार जा रही थी.
तलाशी करने पर आरोपी रवि नागवानी के कब्जे से 9 कार्टून के अंदर विभिन्न प्रकार के पटाखे मिले जिनकी कीमत 3 लाख 32 हजार 93 रुपये है. आरोपी किसी प्रकार का अनुज्ञप्ति पत्र प्रस्तुत नहीं कर सका. उसके विरुद्ध विस्फोटक अधिनियम के धाराओं के तहत कार्रवाई की गई.