कवर्धा- विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है. इसी कड़ी में कवर्धा विधानसभा (क्षेत्र क्रमांक 72) से मोहम्मद अकबर ने आज विधानसभा सदस्य के लिए नामांकन (नाम-निर्देशन) फार्म प्रस्तुत किया. उन्होने यह नामांकन फार्म कवर्धा रिटर्निग आफिसर के कक्ष में प्रस्तुत किया. कवर्धा विधानसभा क्षेत्र से आज पहला नाम-निर्देशन पत्र दाखिल हुआ है. इस अवसर पर उनके चार प्रस्थापक उपस्थित थे.
मंत्री अकबर ने कहा कि, अभी तक जितने बार नामांकन दाखिल किया हूं सादगी तरीके किया हूं. छत्तीसगढ़ सरकार ने 5 साल तक विकास का काम किया है, उसी का परिणाम है कि, इतनी बड़ी संख्या में लोग आए थे. आने वाले समय में ये सभी कांग्रेस के पक्ष में मतदान करेंगे. कांग्रेस कवर्धा विधानसभा से एक तरफा जीत हासिल करेगी और इस बार कांग्रेस 75 सीट से अधिक सीटों पर जीत हासिल करेगी.