श्रमिक बाहुल्य क्षेत्र में नियमित साफ सफाई करने दिये निर्देश

राजनांदगांव – स्वास्थ्य सेवाओें में गुणात्मक सुधार लाने नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता लखोली क्षेत्र के वार्ड नं. 32,33,35 व 36 में सफाई व्यवस्था का जायजा लेकर श्रमिक बाहुल्य क्षेत्रों में संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका को देखते हुये नियमित साफ सफाई करने के निर्देश दिये.
आयुक्त श्री गुप्ता गंज लाईन मुख्य मार्ग की सफाई देखते हुये प्र.स्वास्थ्य अधिकारी राजेश मिश्रा से कहा कि यह शहर का व्यवस्तम प्रमुख मार्ग है इसके दोनो ओर प्रतिदिन झाडू लगाकर कचरा उठावें एवं नालियों की नियमित सफाई करे. गंज चौक के प्रतिष्ठानों के संचालकों से साफ सफाई रखने डस्टबीन का उपयोग करने समझाईस देवे. लखोली क्षेत्र के वार्डो में निरीक्षण के दौरान लोगांे से सफाई के संबंध में जानकारी लेकर अपने घर के आस पास साफ सफाई रखने, कचरा निगम के कचरा गाड़ी में डालने, झिल्ली पन्नी का उपयोग नहीं करने समझाईस दिये. उन्होंने संबधित वार्ड चपरासी सफाई दरोगा से कहा कि श्रमिक बाहुल्य क्षेत्र को ध्यान में रखकर नियमित रूप से साफ सफाई करे, नाली से कचरा निकालकर कचरा उठावे, गड्ढो मंे भरे पानी कच्ची नाली खोद कर निकासी करे, दवाई का छिडकाव करे, लोगों को डेंगू मलेरिया जैसे संक्रामक बीमारी से बचने साफ सफाई अपनाने समझाईस देवे
आयुक्त श्री गुप्ता वार्ड नं. 36 सेठीनगर में साफ सफाई की कमी पर संबंधित को नोटिस जारी करने प्र.स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किये. उन्हांेने वार्डो में हाजरी रजिस्टर की जॉच कर भौतिक सत्यापन किये और अनुपस्थित कर्मचारी की जानकारी लेकर हिदायत देने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि ठेका वार्डो में निष्ठा के माध्यम से उपस्थिति लेना सुनिश्चित करे, निष्ठा के आभाव में देयक रोकने की कार्यवाही की जावेगी. निरीक्षण की कडी में लखोली एसएलआरएम सेन्टर पहंुच सेन्टर प्रभारी से कचरा एकत्रिकरण एवं पृथकीकरण की जानकारी ली. सेन्टर प्रभारी ने बताया कि कचरा पृथककरण कर प्लास्टिक पेपर आदि का विक्रय किया जाता है एवं कचरे से खाद बनाया जाता है. उन्हांेने कहा कि सभी स्वच्छता दीदीया निर्धारित समय तक कार्य करे एवं सतप्रतिशत यूजर चार्ज वसूली करे. उन्होंने टाका घर में सभी गाडियों का निरीक्षण कर मोटर प्रतिपालन प्रभारी सुरेन्द्र साव से खराब कचरा गाडी अतिशीघ्र मरम्मत कर सभी गाडियांे में स्वच्छता संदेश गाना बजाने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि सफाई एवं पेयजल संबंधी सभी वाहन दुरूस्त रखे खराब होने की स्थिति में तत्तकाल मरम्मत करावे, ताकि सफाई व पेयजल जैसे अति आवश्यक सेवा में अवरोध न हो.
