
छत्तीसगढ़ में भरथरी विधा को प्रदेश और प्रदेश के बाहर नई पहचान दिलाने वाली भरथरी कलाकार अमृता बारले का निधन हो गया है. बता दें कि विगत दिनों अमृता बारले का अचानक स्वास्थ्य खराब हो गया था, जिसके बाद शंकराचार्य हॉस्पिटल जुनवानी, भिलाई के आईसीयू में उन्हें भर्ती कराया गया था. जहां वे जिंदगी और मौत से लड़ रहीं थी. वहीं अमृता बारले का 12 अक्टूबर को शाम लगभग 4 बजे निधन हो गया. अमृता बारले के निधन से प्रदेश लोक कला जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. प्रदेश सरकार की तरफ से उनके इस योगदान को देखते हुए उन्हें मिनीमाता राज्य अलंकरण सम्मान से भी सम्मानित किया गया था. आज उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.