
इजराइल और हमास के बीच लगातार युद्ध चल रहा है. इजराइली एयरफोर्स लगातार गाजा पट्टी पर हमला कर रही है. इसकी वजह से वहां के हालात बिगड़ते जा रहे हैं. गाजा के इकलौते पावर प्लांट के बंद होने के बाद अस्पतालों में लोगों का इलाज करना मुश्किल हो गया है. गाजा पर इजरायली एयरस्ट्राइक की वजह से पूरा इलाका मिट्टी की धूल में तब्दील होता जा रहा है. इन सबके बीच भारत ने इजराइल से अपने नागरिकों की सकुशल घर वापसी के लिए ऑपरेशन अजय शुरू कर दिया है. इस ऑपरेशन के तहत् इजराइल से 212 भारतीय नागरिकों का पहला जत्था आज सुबह फ्लाइट Al1140 से नई दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा. भारत पहुंचकर लोगों ने राहत की सांस ली. वहीं केंद्रीय मंत्री ने इजरायल से वापस लौटे भारतवासियों का स्वागत किया.