कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में मंगलवार को देर रात तक चली स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक खत्म हो गई है. बैठक में देर रात तक प्रत्याशियों के नाम पर मंथन चलता रहा. बैठक को लेकर प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा कि लगभग सभी सीटों को लेकर चर्चा हुई है. हमने तो फैसला ले लिया है अब यहां से लिस्ट भेजा जाएगा. 12 तारीख को सीईसी की बैठक है. सीईसी की बैठक में प्रत्याशियों का नाम फाइनल किया जाएगा. सीईसी की बैठक से ही तय होगा कि कितने लोगों का नाम जारी किया जाएगा. प्रदेश से सभी प्रत्याशियों का नाम तय कर लिया गया है.