
भारत बनाम अफगानिस्तान की भिड़ंत आज होने जा रही है. दोनों टीमों का मुकाबला अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली में होगा. इस ODI में भारत और अफगानिस्तान की टीम का ये दूसरा मैच होगा. एक तरफ भारत कंगारुओं को मात देकर अभी प्वाइंट्स टेबल पर टॉप टीमों में शामिल है. वहीं अफगानिस्तान को अपने पहले मैच में बांग्लादेश से करारी हार मिली थी. दोनों टीमों का इस ODI वर्ल्ड कप में आपस में ये पहला मुकाबला है.भारत के सामने अफगानिस्तान की चुनौती है. मुकाबला दिल्ली में है. यानी की विराट कोहली के होम ग्राउंड पर. चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया पर भारत को जीत दिलाने में विराट के बल्ले की बड़ी भूमिका रही थी. अब जब कि इलाका उनका है तो जाहिर सी बात है कि फैंस को उनसे एक और बड़े धमाके की उम्मीद होगी. विराट ऐसा करते हैं तो भारत की राजधानी में टीम इंडिया की जीत आसान हो सकती है.
जानिए भारत बनाम अफगानिस्तान टीम के संभावित प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन/मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, फजलहक फारूकी.