
पुलिस में नौकरी की तलाश रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर हैं. छत्तीसगढ़ शासन गृह (पुलिस) विभाग के द्वारा कार्यालय पुलिस महानिदेशक हेतु छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल आरक्षक (श्वानदल) 05 पद, आरक्षक (बैण्ड) 03 पद, सहायक प्लाटून कमाण्डर (नर्सिंग) 13 पद और प्रधान आरक्षक (नर्सिंग) के 62 पद पर CG Police भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया हैं.
इसके लिए CG Police के आधिकारिक वेबसाइट www.cgpolice.gov.in पर जाकर Employment News PDF Download कर जानकारी प्राप्त कर सकतें हैं और CG Police Bharti 2022-2023 हेतु आवेदन कर सकतें हैं.
- ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भिक तिथि – 20.10.2023
- ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 30.11.2023
आवेदन शुल्क
- आरक्षित वर्ग/ पिछड़ा वर्ग/-200/
- अनुसूचित जाती/अनुसूचित जन जाती-125/
आयु सीमा
आयु सीमा दिनांक 01.01.2023 की स्थिति में.
न्यूनतम: 18 वर्ष
अधिकतम: 28 वर्ष