
बलौदाबाजार : भारत सरकार ने एकीकृत महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम अंतर्गत महिलाओ के सुरक्षा, संरक्षण एवं सशक्तिकरण हेतु एक अम्ब्रेला योजना “मिशन शक्ति” की शुरुआत की है. मिशन शक्ति के अंतर्गत राज्य में राज्य स्तरीय महिला सशक्तिकरण केंद्र हब (SHEW) एवं प्रत्येक जिले में जिला स्तरीय महिला सशक्तिकरण केंद्र, हब (DHEW) स्थापित किया गया है. मिशन शक्ति के दिशा निर्देशों के अनुसार राज्य स्तरीय हब हेतु जिले में संविदा पदों की भर्ती आवेदन आमंत्रित किया गया है. इच्छुक उम्मीदवार जो शैक्षणिक योग्यता पूर्ण करते हो अंतिम तिथि तक आवेदन कर सकते हैं.
कुल पद – 08
जिला मिशन समन्वयक (UR) – 01 पद
जेंडर विशेषज्ञ (UR/ST) – 02 पद
वित्तीय साक्षरता एवं समन्वय विशेषज्ञ (UR/ST) – 02 पद
कार्यालय सहायक (UR) – 01 पद
डाटा एंट्री ओपरेटर PMMVY (UR) – 01 पद
मल्टी टास्क स्टाफ (UR) – 01 पद
आयु सीमा
न्यूनतम आयु – 21 वर्ष
अधिकतम आयु – 45 वर्ष
आवश्यक दस्तावेज
- एजुकेशन सर्टिफिकेट (योग्यता प्रमाण पत्र)
- जाति प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- जन्म तिथि प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- पहचान पत्र
कैसे करें आवेदन
- आवेदन केवल रजिस्टर्ड / डाक स्पीड पोस्ट के माध्यम से प्रेषित आवेदन ही स्वीकार किये जायँगे.
- आवेदन पत्र दिनाँक 20/10/2023 तक कार्यालयीन समय 5:30 बजे तक.
- सयुक्त जिला कार्यालय महिला एवं बाल विकास विभाग कक्ष क्रमांक 83 जिला बलौदाबाजार-भाटापारा (छ.ग.) में निर्धारित तिथि तक प्राप्त हो जाना चाहिए, निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जावेगा.
- आवेदन के साथ स्वयं का पता लिखा, 10 रूपए का टिकट लगा होना चाहिए.