दुर्ग : अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की गौ पितर शिवमहापुराण की कथा दुर्ग जिले के ग्राम कोड़िया (धमधा रोड) में 7 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक चलेगी. इस कथा में लाखों श्रद्धालु देवाधिदेव महादेव के शिव तत्व से अवगत होने आएंगे. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा मार्ग व्यवस्था एवं अलग-अलग दिशाओं में पार्किंग की व्यवस्था निम्न अनुसार की गई है.

कथा स्थल पर आवागमन के लिए ट्रैफिक रूट –
1. बालोद, राजनांदगांव, पुलगांव दुर्ग की ओर से आने वाले
बालोद, राजनांदगांव की ओर से आने वाले वाहन पुलगांव चौक से पटेल चौक, राजेन्द्र पार्क चौक, ग्रीन चौक, धमधा नाका ओवर ब्रिज, धमधा रोड होते हुए मस्जिद ग्राम कोड़िया पहुंचेगे एवं वाहन ग्राम कोड़िया के गौठान, स्कूल मैदान, गली के आगे मैदान, पानी टंकी मैदान में वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल में पहुंचेंगे.
2. रायपुर, अहिवारा, भिलाई की ओर से आने वाले
रायपुर, अहिवारा, भिलाई की ओर से आने वाले वाहन बागडुमर, नंदनी खुर्द होते हुए ग्राम पोटिया मैदान में वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल पहुचेंगे.
3. कवर्धा, बेमेतरा, धमधा की ओर से आने
कवर्धा, बेमेतरा, धमधा की ओर से आने वाले वाहन पथरिया चौक होते हुए मेडेसरा में वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल पहुंचेगे.
