
वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर यानी आज से हो रही है. इस आईसीसी टूर्नामेंट का पहला मैच न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच आज दोपहर 2 नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. सफेद गेंद के क्रिकेट की परिभाषा ही बदल देने वाले इंग्लैंड क्रिकेट की स्वर्णिम पीढ़ी के क्रिकेटर चोटों से प्रभावित न्यूजीलैंड के खिलाफ आज वर्ल्ड कप में अपने अभियान का आगाज करेंगे तो उनका इरादा 2019 फाइनल को दोहराने का होगा.
प्लेइंग इलेवन- इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), जो रूट, जॉनी बेयरस्टॉ, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, बेन स्टोक्स, मोईन अली, क्रिस वोक्स, सैम कुरेन, डेविड विली, आदिल रशीद, मार्क वुड, रीसे टॉपली, गुस एटकिंसन.
प्लेइंग इलेवन – न्यूजीलैंड: टॉम लाथम (कप्तान और विकेटकीपर), डेवोन कोंवे, विल यंग, केन विलियमसन (पहले मैच में उपलब्ध नहीं), मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशाम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मिशेल सेंटनेर, ईश सोढी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्युसन, मैट हेनरी.
भारत के मैच
टीम इंडिया अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को चेन्नई के एम ए चिदंबरम में खेलेगी.
दूसरा मैच भारत 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली में खेलेगा.
तीसरा मैच भारत पाकिस्तान के खिलाफ 14 अक्टूबर को गुजरात के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेलेगी.
चौथा मैच भारत बांग्लादेश के खिलाफ पुणे में भिड़ेगी.
इन 4 मैचों के बाद भारतीय टीम का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा. कीवी टीम के खिलाफ टीम इंडिया 22 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में भिड़ेगी. हफ्ते भर के ब्रेक के बाद 29 अक्टूबर को भारत का मैच विश्व कप 2019 में चैंपियन बनी टीम इंग्लैंड से लखनऊ में होगा. फिर 2 नवंबर को श्रीलंका की टीम भारत से मुंबई में भिड़ेगी. भारत का अगला मैच साउथ अफ्रीका से कोलकाता में 5 नवंबर को होगा. फिर नीदरलैंड्स से टीम इंडिया 12 नवंबर को बेंगलुरु में भिड़ेगी. यह सभी मैच भारत के लिए बेहद अहम होंगे. भारत के सभी मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से खेले जाएंगे.