दुर्ग : भाजपा की परिवर्तन यात्रा में नशे की हालत में ड्यूटी करने वाले टीआई राजेंद्र यादव को दुर्ग एसपी शलभ सिन्हा ने सस्पेंड कर दिया है. राजेंद्र यादव के खिलाफ पहले भी महिला से दुष्कर्म का आरोप लगा था और जेल भेजे गए थे.

जानकारी के अनुसार राजेंद्र यादव की 21 सितंबर को भाजपा की परिवर्तन यात्रा में व्यवस्था देखने के लिए ड्यूटी लगाई गई थी. लाइन में पदस्थ निरीक्षक राजेंद्र यादव शराब के नशे में ड्यूटी में पहुंच गया. नशे की हालत में वरिष्ठ अधिकारियों और आम लोगों से अभद्रता की.
इसकी शिकायत दुर्ग एसपी को लगते ही उन्होंने इसकी जांच बैठाई. जांच में आरोप सही पाए जाने पर निरीक्षक राजेंद्र यादव को निलंबित कर दिया गया है. एसपी ने टीआई से स्पष्टीकरण मांगा था, लेकिन उसने उसका भी जवाब नहीं दिया. इसके बाद ये कार्रवाई की गई.
