रायपुर -आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना अभियान तेज कर दिया है. कांग्रेस अपने अभियान की तैयारियों के बीच आज भरोसा यत्रा निकालेगी. यह यात्रा 90 विधानसभा क्षेत्रों में अलग-अलग निकलेगी. हर विधानसभा क्षेत्रों में यात्रा पूरी विधानसभा क्षेत्र में 20 से 30 कि.मी. का सफर तय करेगी, अंतिम पड़ाव में सभा होगी. यात्रा के दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ता कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों, योजनाओं के पाम्पलेट वितरित करेंगे. साथ ही केंद्र सरकार की नाकामियों तथा 15 सालों के रमन सरकार के कुशासन को भी प्रचारित किया जायेगा. यात्रा में मोटरसाइकिल रैली, भरोसा रथ के माध्यम से होगी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पाटन, प्रभारी कुमारी सैलजा, उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव सरगुजा, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत सक्ती, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज बस्तर में होंगे शामिल. सभी मंत्री, विधायक, सांसद अपने-अपने क्षेत्रों में यात्रा में शामिल होंगे.