छत्तीसगढ़ आम आदमी पार्टी ने सीजीपीएससी घोटाला को लेकर मोर्चा खोल दिया है. मुख्यमंत्री आवास घेराव करने की कोशिश की है. बूढ़ातालाब से मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच कर रहे ‘आप’ कार्यकर्ताओं को सप्रे शाला मैदान के पास पुलिस ने रोका. इस दौरान पुलिस और आप कार्यकर्ताओं के बीच जमकर धक्कामुक्की हुई.
आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सुरज कुमार उपाध्याय ने कहा कि छात्रहित के समर्थन में प्रदेशभर के ‘आप’ कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए. इन दिनों प्रदेश के समस्त परीक्षाओं में धांधली की बात सामने आने से युवाओं में निराशा का भाव है. परीक्षा नियंत्रक एजेंसियां प्रदेश के युवाओं का भरोसा खो रही हैं. प्रदेश में चाहे भर्ती प्रक्रिया हो रोजगार देने की बात हो या बेरोजगारी भत्ता हो ये सभी सिर्फ और सिर्फ विज्ञापन ही साबित हो रही हैं. परीक्षा एजेंसियों की इस कार्यशैली से प्रदेश के युवा हताश हैं.