छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज ने हमर राज पार्टी की घोषणा की हैं. रायपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर समाज के पदाधिकारियों ने राजनीतिक दल बनाने का संकल्प लिया है. अरविंद नेताम ने कहा कि हमर राज पार्टी के भारतीय निर्वाचन आयोग में पंजीयन हो गया, जिसका अध्यक्ष अकबर राम कोर्राम को बनाया गया है, कार्यकारिणी अध्यक्ष बी. एस.रावटे, महासचिव विनोद नागवंशी, कोषाध्यक्ष महेश राउत को बनाया गया है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पार्टी प्रमुख नेता अरविंद नेताम ने कहा कि सर्व आदिवासी समाज अपने लंबे समय से मांगों को लेकर आंदोलन कर रहा है. आदिवासियों की जनसंख्या अधिक होने पर आदिवासी मुख्यमंत्री बनाने की मांग की. छत्तीसगढ़ में संवैधानिक प्रावधान के तहत आदिवासी समाज को 32% आरक्षण का लाभ नहीं मिल रहा है, जो समाज की प्रमुख मांगे थी. छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव में कम से कम 50 सीटों पर सर्व आदिवासी समाज अपने प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतारेगा.