म्यूजिक टीचर महिला से दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में शादी का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोपी महिला की बेटी को म्यूजिक सिखाने के लिए आता था. इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी थीं. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामला चक्रधरनगर थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित महिला अपनी बेटी के साथ अकेली रहती थी. शादी के कुछ साल बाद ही पति से अलग रहती थी. उसकी बेटी म्यूजिक सीखना चाहती थी, इसलिए उसने कबीर चौक के नवापारा में रहने वाले म्यूजिक टीचर प्रेमप्रकाश आदित्य से संपर्क किया.
प्रेमप्रकाश नलवा स्कूल में पहले म्यूजिक टीचर रह चुका था, वो महिला के घर उसकी बेटी को संगीत सिखाने के लिए आने लगा. इस दौरान महिला के साथ उसका प्रेम प्रसंग हो गया. वो महिला को शादी का झांसा देकर लगातार उसका यौन शोषण करता रहा. आरोपी साल 2020 से ही महिला का यौन शोषण कर रहा था. जब महिला ने आरोपी पर शादी का दबाव बनाया, तो उसने इससे साफ इनकार कर दिया. तब जाकर पीड़िता ने चक्रधरनगर थाने में मामला दर्ज कराया. पुलिस ने आरोपी म्यूजिक टीचर प्रेमप्रकाश आदित्य को गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ धारा 376 के तहत कार्रवाई की गई है.
