भाटापारा : प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेजी हो गई है. चुनाव की तारीखों का अब कभी भी ऐलान हो सकता है. ऐसे में सभी राजनीति पार्टियां कमर कस ली है. वहीं दूसरी ओर लगातार केंद्रीय मंत्रियों का दौरा जारी है. इसी बीच आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं तो वहीं दूसरी ओर अमित शाह और जेपी नड्डा भी राजधानी रायपुर पहंच चुके हैं.

इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भाटापारा के कृषक सह श्रमिक सम्मेलन में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने अपने भाषण में बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि हमारी योजनाओं को देखकर बीजेपी हैरान है, ऐसी योजना भाजपा ने कभी नहीं देखी होगी.
खड़गे ने आगे कहा कि शाह और नड्डा आज रायपुर दौरे पर है. दोनों सोचेंगे आज भाटापारा में क्या हो रहा है. कांग्रेस नेताओं के पीछे CID घूमती है. गरीबों के लिए लड़ने वाले इतिहास बनाते हैं. गरीबों को खत्म करने वाले खुद खत्म हो जाते है. आज गरीबी-अमीरी की खाई बढ़ रही है.
आपको बता दें कि मल्लिकाअर्जुन खड़गे महिला विधेयक पर कहा कि BJP सरकार का जुमला है. महिला आरक्षण विधेयक 2034 में लागू होगा. वर्ष 2034 में न वो रहेंगे और न हम रहेंगे. महिलाओं के सम्मान में आज विधेयक लागू हो. केंद्र सरकार भ्रमित करने महिला विधेयक लाए. BJP को सबक सिखाने पंजा में वोट देना है.
