1.6 करोड़ से दोगुनी क्षमता वाले पम्पों का विधायक ने किया लोकार्पण

दुर्ग- वरिष्ठ कांग्रेस विधायक व राज्य भंडारगृह निगम के अध्यक्ष अरुण वोरा की पहल पर दुर्ग शहर में पेयजल आपूर्ति अब और भी बेहतर होगी. दुर्ग विधायक अरुण वोरा, महापौर धीरज बाकलीवाल, पिछड़ा वर्ग आयोग उपाध्यक्ष आर एन वर्मा, मदरसा बोर्ड अध्यक्ष अल्ताफ अहमद, जल कार्य प्रभारी संजय कोहले की उपस्थिति में 90 एच पी के दो पम्पों का इंटेकवेल में लोकार्पण किया. वोरा ने कहा कि पेयजल एक ऐसी मूलभूत आवश्यकता है जिसकी उपलब्धता सुनिश्चित करना जनप्रतिनिधियों व शासन का दायित्व है. पूर्व में 12 उच्च स्तरीय पानी टंकियों के साथ 45 एचपी के मोटरों का उपयोग किया जा रहा था लेकिन आबादी व डिमांड बढ़ने के साथ ही शासन से पम्पों की क्षमता बढ़ाने के लिए मांग की गई थी जिसके पश्चात डीएमएफ से 1.6 करोड़ रु की स्वीकृति दिलाई गई थी. एक सप्ताह के भीतर 2 और पम्प लग जाने के बाद शुद्ध पेयजल आपूर्ति और भी सुचारू रूप से संचालित होगी. उन्होंने कहा कि जब घर मे पानी नहीं पहुंचता तब जो परेशानी होती है उसकी कल्पना करना भी मुश्किल है लेकिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार हर घर तक प्रतिदिन पेयजल उपलब्ध करवाने प्रतिबद्ध है. अब शहर में 18 पानी की टंकियां क्रियान्वयन में आ गई हैं एवं दोगुनी क्षमता के दो और पम्प लग जाने के बाद पानी की सप्लाई और भी सुदृढ़ हो जाएगी. इस दौरान जिला अध्यक्ष गया पटेल, महिला कांग्रेस अध्यक्ष कन्या ढीमर, एमआईसी गण, पार्षद व एल्डरमैन मौजूद थे.
