9 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की दी सौगात, PM मोदी ने दिखाई हरी झंडी, जानें किन शहरों को मिली सौगात…

वंदे भारत ट्रेनें देशभर में कनेक्टिविटी में सुधार और रेल यात्रियों को विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान करने के प्रधानमंत्री मोदी के दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में एक कदम हैं. आज पीएम मोदी ने 9 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ये 9 ट्रेनें 11 राज्यों से होकर गुजरेगी जिनमें राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, बिहार, पश्चिम बंगाल, केरल, ओडिशा, झारखंड और गुजरात में चलेंगी. ये सुपर फास्ट ट्रेनें अपने मार्गों पर सबसे तेज़ ट्रेन होंगी और यात्रियों का काफी समय बचाने में मदद करेंगी.
वंदे भारत देश के हर हिस्से को जोड़ेंगी- प्रधानमंत्री मोदी वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा, ”वंदे भारत रेलगाड़ियों ने पर्यटन और आर्थिक गतिविधियों में भी तेजी ला दी है.” भारत में आज आत्मविश्वास का जो वातावरण बना है वैसा पिछले कई दशकों में नहीं हुआ है.
नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सूची-
- पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस
- उदयपुर-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस
- तिरुनेलवेली-मदुरै-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस
- हैदराबाद-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस
- विजयवाड़ा-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस
- कासरगोड-तिरुवनंतपुरम वंदे भारत एक्सप्रेस
- राउरकेला-भुवनेश्वर-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस
- रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस
- जामनगर-अहमदाबाद वंदे भारत एक्सप्रेस
