
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. ऑस्ट्रेलियाई खेमे में काफी बदलाव हुआ है. पैट कमिंस की जगह स्टीव स्मिथ कप्तानी कर रहे हैं. वहीं मिचेल मार्श और मार्कस स्टॉयनिस जैसे खिलाड़ियों को भी आराम दिया गया है. वहीं बात भारत की करें तो जसप्रीत बुमराह को दूसरे वनडे से रेस्ट दिया गया है उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिला है. मोहम्मद सिराज दूसरा वनडे भी नहीं खेल रहे हैं. भारतीय पारी के 10वें ओवर में बारिश तेज होने के कारण मैच को रोकना पड़ा है. मैदान को पूरी तरह से कवर से ढक दिया गया है. भारत ने श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल की तुफनी पारी के बीच बारिश ने बाधा डाल दिया है. भारत का स्कोर 79 रन पर 1 विकेट रितुराज गायकवाड़ के रूप में हुआ.