भिलाई – अंचल की ख्याति नाम संस्कृति संस्था “लोकमंजरी” का 31वां स्थापना दिवस लोक कला कुंज रिसाली सेक्टर भिलाई में मनाया गया. कार्यक्रम में मुख्यअतिथि साहित्यकार इन्दुशंकर मनु उपस्थित थे. इस अवसर पर संस्था द्वारा सुप्रसिद्ध लोक गायिका कविता वासनिक को “मंजरी सम्मान 2023’ से नवाजा गया. कविता वासनिक ने लोकगीत धनी बिना जग लागे सुन्ना सुनाया. कार्यक्रम में संस्था तथा अंचल के प्रमुख कलाकार उपस्थित रहे.

