
रायपुर- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भारतीय क्रिकेट टीम को एशिया कप का विजेता बनने पर खिलाड़ियों और देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है. मुख्यमंत्री श्री बघेल ने ट्वीट कर कहा है कि यदि सब अपने-अपने हिस्से का प्रयास करेंगे और एकजुटता से मिलकर लडे़ंगे तो भारत को भला कौन हरा सकता है. उन्होंने इसे सभी के लिए गौरव का अविस्मरणीय पल बताया.
एशिया कप के फाइनल में भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर आठवीं बार खिताब जीत लिया है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई पारी 15.2 ओवर में 50 रन पर सिमट गई. मोहम्मद सिराज ने छह विकेट झटके. जवाब में भारत ने 6.1 ओवर यानी महज 37 गेंदों में मैच जीत लिया. शुभमन गिल 19 गेंदों में 27 रन और ईशान किशन 18 गेंदों में 23 रन बनाकर नाबाद रहे.
https://x.com/ChhattisgarhCMO/status/1703447636341145626?s=20