जामुल बस्ती दुर्गा मंदिर के पास दर्दनाक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जामुल से बोगदा पुलिया की तरफ 14 चक्का टिप्पर वाहन आ रही थी उसी दौरा बाइक सवार युवक को ट्रक ने रौंद दिया. इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार जामुल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आज सुबह जामुल बस्ती दुर्गा मंदिर के पास 14 चक्का ट्रक को ओवरटेक करते हुए दुपहिया वाहन सवार युवक चपेट में आ गया. इस दुर्घटना में युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के 3 घंटे बाद भी आक्रोशित भीड़ सड़क पर जमी हुई है स्थिति को नियंत्रित करने के लिए जामुल पुलिस मौका स्थल पर तैनात है.
जामुल पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह 9:30 बजे के करीब जमुल बस्ती दुर्गा मंदिर के पास ग्राम जामुल से बोगदा पुलिया की तरफ 14 चक्का टिप्पर भारी वाहन आ रहा था. इसी दौरान दुपहिया वाहन सवार युवक ट्रक को ओवरटेक कर रहा था. इसी दौरान ट्रक टिप्पर के चक्के के नीचे आ गया. जबकि दूसरा छिटक कर दूर जा गिरा. इस हादसे में युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक युवक की उम्र 17 से 18 वर्ष के मध्य बताई गई है पुलिस ने बताया कि मृतक ग्राम खेरथा का रहने वाला है. मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों की स्थल पर भीड़ जमा हो गई है. घटना की सूचना मिलते ही जामुल थाना प्रभारी याकूब मेमन सहित स्टाफ स्थल पर पहुंच गया. पिछले 2 घंटे से आक्रोशित लोग सड़क पर जमे हुए हैं. ट्रक भी स्थल पर ही खड़ा हुआ है.
