
उतई– राज्य स्तरीय पुरुष एवं महिला कबड्डी चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन उतई में 10 सिंतबर दिन रविवार को आयोजित किया गया है. जिसके लिए दुर्ग ग्रामीण कबड्डी संघ द्वारा उतई में राज्य स्तरीय जूनियर बालक/बालिका एवं महिला सीनियर खिलाड़ियों दुर्ग की कबड्डी टीम का ट्रायल चयन किया जाएगा. इस ट्रायल में दुर्ग, धमधा, पाटन ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ी ही भाग लेने के पात्र होंगे तथा शहरी/ नगरीय क्षेत्र के खिलाड़ी भाग नहीं ले सकते.
प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए उम्र व वजन-
चयन स्पर्धा में बालक/बालिका वर्ग के लिए उम्र 31 दिसंबर 2023 तक 20 वर्ष से अधिक ना हो तथा वजन बालक 70 कि.ग्रा. व बालिका वर्ग में 65 कि.ग्रा.से अधिक नहीं होना चाहि. महिला सीनियर खिलाडियों के लिए उम्र कोई सीमा नही व वजन महिला -75 किलोग्राम से अधिक ना हो.
आवश्यक दस्तावेज
आधार कार्ड मूल प्रति और छाया प्रति और अंकसूची मूल प्रति और छाया प्रति जिसमें जन्म तिथि अंकित हो साथ में लेकर आवे. प्रवेश शुल्क प्रति टीम 100रू. है. चयन स्पर्धा सुबह 10 बजे प्रारंभ होगी, पंजीयन 11 बजे तक ही होगा. उक्त जानकारी दुर्ग ग्रामीण कबड्डी संघ के सचिव पीलू पारकर ने दी.