जांजगीर-चांपा : छत्तीसगढ़ के जांजगीर में देसी शराब पीने से एक महिला और एक पुरूष की मौत हो गई. महिला और युवक रक्षाबंधन मनाने के लिए गांव आया था. इस दौरान गांव के एक व्यक्ति से दोनों ने शराब खरीदकर इसका सेवन किया. शराब पीने के बाद दोनों को उल्टी दस्त होने लगा, जिसके बाद उपचार के लिए अस्पताल लाया गया. यहां पर उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई.

जानकारी के मुताबिक, घटना जांजगीर के नवागढ़ थाना क्षेत्र की है. मृतक किरण प्रधान हनुमंता गांव का रहने वाला था और अपनी पत्नी के साथ उसके मायके अमोदा रक्षाबंधन मनाने पहुंचा था. यहां पर किरण प्रधान ने महिला रिश्तेदार ललिता सूर्यवंशी के साथ मिलकर गांव के एक व्यक्ति से देसी शराब ली और दोनों ने पी. शराब पीने के बाद दोनों की हालत बिगड़ने लगी. परिजनों ने आनन-फानन में जांजगीर जिला अस्पताल में भर्ती कराया. यहां पर उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई. पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही शराब बेचने वाले आरोपी की तलाश की जा रही है.
