भिलाई- नगर पालिक निगम रिसाली क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं की समाधान शीघ्रता से निपटाने की हर प्रयास किया जा रहा है.मंत्री ताम्रध्वज साहू के विशेष रुचि से रिसाली निगम की गठन के बाद लगातार उपेक्षित हो रहे रिसाली क्षेत्र की विकास को गति लगातार मिल रही है.वार्ड 8 रिसाली सेक्टर में किये जा रहे विकास काम में नाली निर्माण का निरक्षण निगम के पी. डबल्यू डी. प्रभारी अनूप डें और मोहल्ले वासियों से नाली निर्माण व अन्य समस्याओं पर विस्तार से चर्चा भी की.इस दौरान निगम के उप-अभियंता आर. के. जैन ने निर्माण एजेंसी से चर्चा कर नाली निर्माण समय सीमा में पूरी करने की हिदायत दी. निरीक्षण के दौरान वार्ड पार्षद एवं एम.आई.सी. मेंबर चंद्रभान सिंह ठाकुर, स्वास्थ्य प्रभारी गोविंद चतुर्वेदी, पार्षद विनय नेताम, एवं वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ता जगत पति राय, राजेद्र यादव भी विशेष रूप से उपस्थित थे.