भिलाई- भिलाई स्टील प्लांट आफिसर्स एसोसिएशन (ओए) के अध्यक्ष पद पर लगातार चौथी बार नरेन्द्र बंछोर चुने गये है. इस बार निर्विरोध अध्यक्ष पद के लिए चुने गये है. पहली बार 2015-2017 और 2021 में बहुमत से अध्यक्ष चुने गये है. उनके पैनल के कोषाध्यक्ष पद पर अंकुर मिश्रा भी निर्विरोध चुने गये. नरेन्द्र बंछोर ने अपनी जीत का श्रेय अफसरो को दिया और उन्होंने कहा कि वे 70 से अधिक मुद्दों को हल करने में कामयाब रहें है.

सेल के चुनौतीपूर्व आर्थिक हालात के बावजूद भी बंछोर पे.रिविजन ई.1 व ई.2 इंट्री स्केल पे एनामली समाधान, सेल पेंशन स्कीम लागू करवाना, ई एल नगदीकरण को पुन: लागू करवाना, अधिकारियों को बेहतर प्रमोशन दिलवाना, सी ग्रेड की बाध्यता समाप्त करवाना, पी.आर.पी का नया फार्मूला तथा ईपीएस 95 हॉयर पेंशन लागू करवाने में अहम भूमिका निभाई है. इसके अलावा रिटायरमेंट पर मिलने वाले ई एल नगदीकरण पर 25 लाख तक की राशि पर आयकर की छूट तथा अधिकारियों के ग्रेज्यूटी की सीमा 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख की गई. 6 सिंतबर को संगठन की आमसभा बैठक रखी गई और 8 सिंतबर को होने वाले ओए की चुनाव के बाद नई कार्यकारिणी का कार्यकाल 2023-25 तक का होगा. अध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष और 43 जोनल प्रतिनिधियों के चुनाव होना है.
