कांकेर : कापसी बाजार में नक्सलियों ने पूर्व विधायक भोजराज नाग के नाम बैनर-पोस्टर पर्चे लगाए हैं. पर्चे में लिखा है कि धर्म की राजनीति कर समाज को बांट रहे हैं, जनता से अपील है कि इनके बहकावे में नहीं फंसे. प्रदेश संयोजक भोजराज नाग को मार भगाओ. वहीं, बाजार में ऐसे पर्चे से खौफ का माहौल है.
गौरतलब है कि इससे पहले भी अंतागढ़ के पूर्व भाजपा विधायक व जनजाति सुरक्षा मंच के प्रदेश संयोजक भोजराज नाग को नक्सलियों ने पर्चा जारी कर जान से मारने की धमकी दी थी. धर्मांतरण के विरोध में भोजराज नाग के आंदोलन को नक्सलियों ने गलत बताया है. धर्मांतरण के नाम पर आपस में लड़ाने और क्षेत्र में दंगे भड़काने का आरोप नक्सलियों ने लगाया था. नक्सलियों ने पर्चे में भोजराज नाग को आरएसएस का एजेंट बताया था.
भोजराज नाग ने कांकेर एसपी को आवेदन भी दिया हैस जिसमें उन्होंने कहा है कि सरकार ने हमारी सुरक्षा कैटेगरी घटा दी है. पहले Z कैटेगरी थी और अब Y है. हम जो काम कर रहे हैं, वहां ईश्वर का काम है. धर्मांतरण की लड़ाई लड़ना हमारा काम है, हम जिस जाति समुदाय से आते हैं, वहां प्रकृति का समुदाय है.